बुलंदशहर पंचायत ने आलू चोरी के विवाद में सुनाया अनोखा फरमान, वीडियो किया वायरल

REPORT:- कपिल सिंह/ बुलंदशहर

देश में भले ही भारतीय संविधान लागू है, मगर इसके बावजूद आज भी पंचायती फरमान जारी हो रहे है। ताजा मामला यूपी के बुलन्दशहर का है, जहां एक पंचायत में दो दलितों को ग्राम प्रधान ने आलू चोरी करने का आरोप लगा चांटे जड डाले, यही नही दलितों की पिटाई का वीडियों भी वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होने के बाद पीडित पुलिस अधिकारियों की चैखट पर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगा रहे है। एसएसपी का दावा है कि सलेमपुर कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दे दिये है। मामला 10 जनवरी का बताया जा रहा है।

वीडियो वायरल

बुलन्दशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव बडौदा में एकत्र ग्रामीणों की इस पंचायत में 2 दलितों को चांटे मार रहा ये है ग्राम प्रधान गब्बर, दरअसल बडौदा गांव के ही रिंकू के खेत से किसी ने आलू खोदकर चोरी कर लिये थे, जिसके बाद 10 जनवरी को गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में बाकायदा दलित ग्रामीण मीनू व राकेश पर आलू चोरी करने का आरोप लगाया गया.

जिसका विरोध किया तो भरी पंचायत में ग्राम प्रधान ने दोनो दलितों को चांटे मारने शुरू कर दिये, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीडित दलितों की माने तो पंचायत में खुद को निर्दोष बताते रहे.

शिकायत करने पर महिला की पुलिस वालों ने की पिटाई, हंगामे का वीडियो वायरल

मगर  दबंग नही माने पहले मुर्गा बनाकर सजा दी और फिर पिटाई कर डाली। पीडितों का दावा है कि न्याय व सुरक्षा को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटें, मगर अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो सकी।

जनवरी को आईजीआरएस के माध्यम से मिली शिकायत की जांच करायी गयी थी, जिसमें दोनो पक्षों के बीच समझौते की बात सामने आयी, मगर अब वीडियों वायरल होने पर मामले में कार्रवाई करने के सलेमपुर कोतवाली प्रभारी को सख्त निर्देश दिये गये है।

LIVE TV