बुरी खबर : बेंगलुरु में मिराज 2000 परीक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट शहीद…

बेंगलुरू। भारतीय वायुसेना के लिए शुक्रवार का दिन झटके भरा रहा। दरअसल, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का मिराज 2000 ट्रेनर विमान उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में दो वरिष्ठ पायलटों की मौत हो गई है। पायलटों की पहचान स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के रूप में हुई है। वायुसेना ने हादसे के कारण की जांच के आदेश दे दिये हैं।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा, ‘मिराज-2000 प्रशिक्षण विमान के बेंगलुरू के एचएएल हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गंभीर रूप से घायल होने के कारण भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की मौत हो गई।

एचएएल ने एक बयान में कहा कि हादसा शुक्रवार सुबह 10.30 बजे एक संक्षिप्त यात्रा के दौरान हुआ। विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया, जिससे यात्री और इसके आसपास रहने वाले लोग हैरान रह गए।

बयान में कहा गया है, “विमान एचएएल द्वारा अपग्रेड किए जाने के बाद परीक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों की जांच का आदेश दिया जा रहा है। आगे के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। बता दें कि पिछले दिनों में यह 10वां ऐसा मिराज फाइटर जेट है जो दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है।’

मालूम हो कि मिराज विमानों ने करगिल युद्ध में पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के खिलाफ जोरदार हमला किया था। इन्‍हीं विमानों पर परमाणु हथियारों को दुश्‍मन के क्षेत्र में गिराने की जिम्‍मेदारी भी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्‍लेन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। यह दुर्घटना कुशीनगर के हेतिमपुर के पास हुआ था।

अनिल कपूर के फिर बजेगी शहनाई,10 साल से कर रही डेट छोटी बेटी रिया

एचएएल भारतीय वायुसेना और अन्य राज्य द्वारा संचालित रक्षा और एयरोस्पेस एजेंसियों जैसे डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) और एडीए (वैमानिकी विकास अभिकरण) के साथ सैन्य हवाईअड्डे का संचालन भी करता है।

LIVE TV