बीफ पार्टी देने पर आमादा हुआ भाजपा नेता, पार्टी ने दिखाया रास्ता, कहा- करो लेकिन…

बीफ पार्टीशिलांग। बीफ पार्टी को लेकर भाजपा की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। ताजा मामले में मेघालय के एक बीजेपी नेता ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीफ पार्टी के आयोजन की घोषणा की है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बीजेपी नेता बाचू चामबुगॉन्ग माराक ने बीफ पार्टी के आयोजन का एलान किया है। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने पर बाचू ने पार्टी से इस्‍तीफा देते हुए भाजपा पर अपनी विचारधारा थोपने का आरोप लगाया है।

मामला गर्म होते ही भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाचू चामबुगॉन्ग माराक पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। पार्टी का कहना है कि जो भी हमारी विचारधारा के खिलाफ काम करेगा उसके लिए एक ही रास्ता है कि वो तुरंत भाजपा से अलग हो जाए।

इससे पहले बीजेपी नेता बाचू चामबुगॉन्ग माराक ने फेसबुक पर एक बैनर पोस्ट किया जिस पर लिखा गारो हिल्स बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए बिची-बीफ पार्टी का आयोजन करेगी। गारो भाषा में बिची चावल से बनी बीयर को कहते हैं। ऐसे में उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया और विवाद उत्पन्न हो गया है

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मवेशियों की हत्या पर रोक लगाने के लिए खरीद-बिक्री पर नया नियम लागू कर दिया था। केंद्र सरकार के फैसले पर मद्रास हाई कोर्ट ने चार हफ्ते का स्थगन आदेश दे दिया है। केंद्र सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा है।

LIVE TV