बीजेपी सांसद ने लोकसभा में कर दी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद भोला सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनना चाहिए और जो लोग इसका पालन नहीं करें उनको सरकारी सुविधाएं नहीं दी जानी चाहिए.

शून्यकाल के दौरान सिंह ने देश में तेजी से बढ़ती आबादी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जो लोग इसका पालन नहीं करें, उनकी सरकारी सुविधाएं रोक दी जानी चाहिए. शिवसेना के अरविंद सावंत ने वीर सावरकर को भारत रत्न की मांग करते हुए कहा कि हिंदुत्व वाली सरकार बनी तो हमें लगा कि इस बार उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा, लेकिन अब तक यह नहीं किया गया.

मां-बाप के खिलाफ कोर्ट जाएगा शख्स, कहा मेरी ‘सहमति’ के बिना क्यों किया पैदा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जहां जनसंख्या नियंत्रण न होने की स्थिति में देश में भविष्य में गृहयुद्ध की आशंका जताई थी. वहीं सरकार के सामने भी अविलंब कानून बनाने के लिए दबाव डालने की भी बात भी की थी. जबकि बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा था कि हम दो-हमारे दो का कानून अनिवार्य किया जाए, नहीं तो देश में रामराज्य लाने की सपना अधूरा रहेगा.

LIVE TV