कांग्रेस को झटका देने के लिए बीजेपी ने बनाया सॉलिड प्लान, कल करेंगे विपक्षी पार्टी को बेनकाब

नई दिल्ली। भाजपा द्वारा कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जाने की संभावना है। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान बीजेपी राफेल डील पर कोर्ट के मोदी सरकार के पक्ष में आए फैसले को हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से आगामी 17 दिसंबर को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला जाएगा। 17 दिसंबर को बीजेपी एक- दो नहीं बल्कि पूरी 70 जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की धज्जियां उड़ाने की तैयारी में है।

बीजेपी के मुताबिक, मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा की जा रही साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी कांग्रेस पर राफेल डील को लेकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने को लेकर भी हमलावर हो सकती है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से शनिवार को बातचीत की। इस दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो फंड जुटाने का जरिया हैं, या पंचिंग बैग की तरह हैं।

‘ऑफिस ऑफिस’ के अभिनेता संजय को पसंद नहीं ये काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को यह केवल पैसा बनाने का जरिया दिखता है, फिर भले ही इससे सेनाओं का मनोबल कमजोर क्यों ना होता हो। हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है और हमारा उन पर पूरा विश्वास है।मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाया। दूसरी ओर उन्होंने 1940-50 के बीच जीप घोटाले और 80 के दौर में बोफोर्स, अगस्ता-वेस्टलैंड और पनडुब्बी जैसे घोटालों के जरिए रक्षा क्षेत्र को लूटा।

पुरस्कार समारोह में मेसी, रोनाल्डो के गायब रहने से नाखुश मोड्रिक

बता दें कि हाल ही में राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान भी मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की निंदा की थी।

LIVE TV