बीजेपी नेता धारासिंह हत्याकांड का खुलासा, 2 सगे भाई गिरफ्तार

रिपोर्टर : नीरज सिंघल

सहारनपुर : सहारनपुर जिले के देवबंद में हुए बीजेपी नेता धारा सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में चरथावल (मुजफ्फरनगर) के रहने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है ।

घटना से अनावरण करते हुए एडीजी ज़ोन मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि अभियुक्तों से प्राथमिक पूछताछ में पता बीजेपी सभासद की हत्या को दोनो भाइयों ने कारोबारी रंजिश के चलते अंजाम दिया। 2016 में ग्राम मथुरा चरथावल मुजफ्फरनगर के रहने वाले कंवरपाल व रविन्द्र ने गन्ना ढुलाई का ठेका ले रख्खा था। जो कि बाद में धारा सिंह के नाम हो गया।

इससे अभियुक्तों को व्यवसाय में बेहद नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। आरोपी जब भी ठेका अपने नाम कराने की कोशिश करते हर साल वह ठेका मृतक धारा सिंह अपने नाम करवा लेता। इसी रंजिश के तहत अभियुक्तों ने सभासद धारा सिंह को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसी के तहत 12 अक्टूबर को रनखण्डी रेलवे फाटक के पास अभियुक्तों ने धारा सिंह को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

एडीजी प्रशान्त कुमार ने बताया कि पुलिस इस हत्या को बदमाशों द्वारा दी गयी चुनोती के रूप में लेकर चल रही थी घटना के खुलासे के लिए पुलिस की अलग अलग 6 टीमो को लगाया गया था और एडीजी खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे थे। काफी मेहनत से मिले इनपुट के बाद अपराधियों का सिसिटीवी पुलिस के हाथ लगा जिसे पब्लिकली (सार्वजनिक) भी किया गया लेकिन क्योंकि अपराधी पेशेवर नही थे इसी लिए पुलिस को इन तक पहुंचने में समय लगा।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बीजेपी सभासद हत्याकांड के सटीक खुलासे को लेकर एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन की तारीफ की साथ ही खुलासा करने वाली दोनो पुलिस टीमो को इनाम देने व डीजी को टीमो के नाम प्रशस्ति पत्र के लिए भेजे की घोषणा भी की।

आपको बता दे 12 अक्टूबर को सुबह 8 बजे देवबंद से बीजेपी सभासद धारा सिंह की रनखण्डी रेलवे फाटक पर पल्सर सवार दो बदमाशों ने दिनदिहाड़े हत्या कर दी थी और मोके से फरार हो गए थे।

उसी दौरान महज 4 दिनों में देवबंद क्षेत्र में ही 2 बीजेपी नेताओं को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर काफी बवाल हुआ था। और धारा सिंह और शिवपाल हत्या कांड यह दोनों ही हत्याकांड कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की किरकिरी का कारण बन गए थे।

बैक पेन के इलाज के बाद रॉबर्ट वाड्रा को डॉक्टरों ने किय डिस्चार्ज, व्यक्त किया आभार

आखिर कार पुलिस ने धारा सिंह हत्याकांड का खुलासा कर ही दिया जिसके बाद अब शिवपाल हत्याकांड

के खुलासे को लेकर भी सहारनपुर पुलिस की कार्यवाही देखने योग्य होगी।

LIVE TV