बीजेपी अभियान चलाकर करेगी अनुच्छेद 370 हटाने का खुलासा, जनसमर्थन हासिल करना रहेगा लक्ष्य

हाल ही में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने को लेकर पूरे देश में जहाँ कुछ लोग बीजेपी के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं वहीँ कांग्रेस जैसी पार्टियाँ इसके विरोध में उतरीं हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी ने अब ये फैसला लिया है कि बीजेपी एक अभियान के माध्यम से पूरे देश से इस कानून को हटाये जाने के कारण साझा करेगी. पहले ही ये मुद्दा देश से लेकर विदेश तक सब जगह आकर्षण का केंद्र बन चुका है. ऐसे में बीजेपी विपक्ष को कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहती जिससे कि बाद में उसे परेशानी का सामना करना पड़े.

article 370

पार्टी का मानना है कि इस निर्णय को बड़े पैमाने पर जनसमर्थन हासिल है और उसकी कोशिश इस जन समर्थन को अपने लिए वोट के तौर पर बदलने की रहेगी। साथ ही इस कवायद के जरिए पार्टी अनुच्छेद-370 के मुद्दे पर विपक्षी दलों की तरफ से किए जा रहे दुष्प्रचार की भी काट निकालना चाहती है।

जम्मू-कश्मीर में अपराध और अफवाहों को रोकने के लिए सरकार ने उठाया यह अहम कदम…
इस अभियान को चलाने के लिए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता मे ंएक कमेटी भी बनाई गई है। इस कमेटी में पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष, उपाध्यक्ष बैैजयंत पांडा, राष्ट्रीय सचिव वाई सत्य कुमार के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों में से धमेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रहलाद जोशी और जितेंद्र सिंह तथा पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, लद्दाख के युवा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल व कर्नाटक के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल हैं। इस कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को आयोजित हो चुकी है।

पार्टी देश के 370 विभिन्न स्थानों पर जिला स्तरीय इंडोर बैठकों में 500 से 1000 लोगों की राय ली जाएगी। इसके अलावा राज्य स्तर पर राजधानियों में 2000 लोगों की मौजूदगी वाली 35 इंडोर बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर कुछ जगह इन बैठकों को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य शीर्ष भाजपा नेता भी संबोधित करेंगे।

LIVE TV