BMW ने एसयूवी X3 और X5 को नए अवतार में उतारा, जानें खूबियां

बीएमडब्ल्यू नेनई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने भारत में एसयूवी X3 और X5 का पेट्रोल संस्करण पेश कर दिया है। बीएमडब्ल्यू एक्स-3 में 2.0 लीटर वाला चार सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 242 बीएचपी पावर और 350Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं, बीएमडब्ल्यू एक्स-5 में 3.0 लीटर वाला छह-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 302 बीएचपी पावर और 400Nm टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन में 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आते हैं और 6.5 सेकेंड में ही कार 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंचा देते हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इन दोनों कारों का उत्पादन भारत में ही चेन्नई स्थित संयंत्र में हुआ है। अब देशभर में यह दोनों मॉडल पेट्रोल और डीजल संस्करण में उपलब्ध हैं। कंपनी के भारतीय परिचालन के कार्यवाहक अध्यक्ष फ्रैंक स्क्लोडर ने कहा कि बीएमडब्ल्यू के पेट्रोल इंजन गतिशीलता और क्षमता का एक उचित मिश्रण हैं। इन दोनों मॉडल को पेट्रोल संस्करण में पेश करके हम अपने ग्राहकों को और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना चाहते हैं।

दिल्ली के शोरूम में बीएमडब्ल्यू एक्स-3 की कीमत 54.9 लाख रुपए है, वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स-5 के लिए 73.5 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

LIVE TV