बीएचयू लैब से प्राप्त 2531 जांच रिपोर्ट में भेलूपुर थाना प्रभारी समेत कुल 147 मिले नए कोरोना पॉजिटिव

सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक जारी कोरोना वायरस की रिपोर्ट के अनुसार 1935 लोगों की रिपोर्ट में 105 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। इस प्रकार 1802 लोग जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जबकि 8637 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और 176 लोग अब तक इस घातक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। तुलनात्‍मक रुप से जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10615 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 164539 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें 140674 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तक 2699 लोगों के परिणाम आने बाकी हैं।

वहीं इससे पूर्व बीएचयू लैब से सोमवार को प्राप्त 2531 जांच रिपोर्ट में भेलूपुर थाना प्रभारी समेत कुल 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 137 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 32 समेत कुल 169 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई।

जानकारी के मुताबिक नवागत थाना प्रभारी ने इसी सप्ताह चार्ज लिया था। इससे पहले पूर्व थाना प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वर्तमान में थाना प्रभारी का कार्यभार क्राइम निरीक्षक राजेश पांडेय संभाल रहे हैं। जलिे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10510 हो गई है। इनमें से 8637 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1697 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। कोविड लेवल-थ्री अस्पताल बीएचयू में कबीरचौरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष व बांसफाटक निवासी 75 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 176 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 149354 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 10510 पॉजिटिव व 138844 निगेटिव रहे। वहीं 5230 सैंपल के परिणाम का इंतजार है।

LIVE TV