बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में हेलमेट पहनकर पहुंचे राजद नेता, बोले-डर लगता है

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। विधानमंडल में सांकेतिक विरोध के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सतीश दास और मुकेश रौशन हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे। उन्होंने अपने साथ मेडिकल किट भी रख रखी थी। सतीश दास ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है, इसलिए उन्होंने अपने बचाव में हेलमेट पहन रखा है।

Image

दरअसल, सदन के पिछले सत्र में 23 मार्च को विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में रहा था। जिसपर राजद सहित तमाम विपक्षी दल इसी मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस पर राजद विधायक सतीश कुमार ने सोमवार को कहा, ’23 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर गुंडों को बुलाया। पुलिसकर्मियों का निलंबन कोई सजा नहीं है।’

आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान नीतिश सरकार की प्राथमिकता कई विधेयकों को पास कराने की होगी। साथ ही वित्तीय कार्य निपटाने के अलावा सदन में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत आदेशों की प्रतियां रखी जाएंगी।

LIVE TV