नदी में तीज पर्व की पूजन सामग्री प्रवाहित करते समय दो बच्‍चों की डूबकर मौत

बिहारपटना | बिहार में पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नदी में तीज पर्व की पूजन सामग्री प्रवाहित करने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तीन अन्य बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।

मसौढ़ी के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि बेरा गांव के कुछ बच्चे तीज पर्व की पूजन सामग्री प्रवाहित करने दरधा नदी में गए थे।

पूजन सामग्री प्रवाहित करने के दौरान पांच बच्चे नदी के गहरे पानी में चले गए और तेज धार में बहने लगे।

बच्चों को नदी में बहते देख उन्हें बचाने के लिए कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन (7 वर्ष) और सूरज (10 वर्ष) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि नदी से सुरक्षित निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV