बिहार बोर्ड के टॉपर बनें प्रेम कुमार, मिलेंगे एक लाख रूपए

बिहार बोर्ड के टॉपरपटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश के आधे स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परिणाम आते ही बिहार बोर्ड के टॉपर का नाम सामने आ चुका है। लखीसराय के रहने वाले प्रेम कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। गोविंद हाई स्कूल से पढ़ने वाले प्रेम को 465 नंबर मिले हैं। वह आईएएस बनना चाहता है।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक टॉपरों में पहला स्थान पाने वाले को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 75 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 50 हजार दिए जाएंगे। साथ ही लैपटॉप और ई बुक रीडर भी दिए जाएंगे। चौथे से 10वें स्थान तक के छात्रों को 10 हजार रुपये व लैपटॉप दिए जाएंगे। मैट्रिक के टॉपर छात्रों को भी किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड के टॉपर…

खपड़ैल व ईंट का टूटा फूटा मकान, मामूली किसान-मजदूर पिता और मानो जैसे छोटे से गांव का एक हाई स्कूल। इन्हीं मुफलिसी के बीच निकले हैं गुदड़ी के लाल प्रेम कुमार। वे बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा में स्टेट टॉपर बन कर पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया।

अति साधारण परिवार के बेटे प्रेम ने 465 अंक लाकर यह गौरव प्राप्त किया है। प्रेम के माता-पिता इस खुशी से फूले नहीं समा रहे। प्रेम ने कहा कि आईएएस बनना उसका सपना है और आगे की पढ़ाई वह साइंस स्ट्रीम से करना चाहता है।

जानें टॉप-10 टॉपर्स

1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465

2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%

3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%

4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460

5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460

6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460

7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459

8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458

9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458

10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

LIVE TV