बिहार पुलिस ने किया मानवता को तार-तार, शव के साथ इस कदर अपनाया अनैतिक व्यावहार

बिहार पुलिस अकसर अपनी लापरवाही के कारण अखबारों के पहले पृष्ठों व सुरिखों में बनी रहती है। वहीं एक बार फिर बिहार पुलिस ने कुछ ऐसा रवैया अपनाया है जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक घटना समाने आई जिसने मानवता को फिर से शर्मसार कर दिया। जहां एक मृत शव को पुलिस के द्वारा एम्बुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए वहां पुलिस ने उसे एक ठेले पर लदवा कर किसी वस्तु की तरह अस्पताल तक ढो दिया।

ठेले पर किसी सामान की तरह लदे शव के पैर पूरे रास्ते झूलते रहे। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते शव की दुरदशा हो गई। रास्ते में मौजूद लोग हैरान रह गए लेकिन अपनी इस हरकत पर बिहार पुलिस को थोड़ा भी अफसोस व पछतावा नहीं हुआ। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि बीते शुक्रवार को जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के आश्रमघाट कर्पूरी नगर के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बूढ़ी गंडक नदी में तैरता हुआ बरामद किया था। अज्ञात शव होने के कारण बिहार पुलिस ने उसके साथ अनैतिकता दिखाते हुए इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली हरकत को अंजाम दिया।

अज्ञात शव मिलने पर पुलिस ने छानबीन करने के साथ उसे अपने कब्जे में कर लिया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के द्वारा एसकेएमसीएच भेज दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को जब कुछ लोग नदी में किसी शव को तैरता हुआ पाया तो उन्होंने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। मामला अज्ञात शव का था तो उन्होंने भी अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए उसे बिना एम्बुलेंस के ही पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

LIVE TV