बिहार चुनाव: PM मोदी का तेजस्वी पर तंज, कहा- जंगलराज के युवराज क्या बिहार में…

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों में जोर -आजमाइश बढ़ गई है। बिहार में पहले चरण की मतदान हो चुका है वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होने वाला है। जिसको लेकर राज्य महागठबंधन और एनडीए में आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जीत के लिए छपरा जिले में रैली को संबोधित किया । इ्स दौरान पीएम मोदी ने विराधी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हमला बोलते हुए कहा कि उस समय विरोधी दल के नेता कहा थे, जब बिहार कोरोना से लड़ाई लड़ रहा था।

पीएम मोदी ने कहा कि जब बिहार कोरोना वायरस से लड़ रहा था तो विरोधी दलों के नेता कहां थे। उस समय सीएम नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों के घर वापसी करने पर उनका पूरा ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को अपना विकास ही दिखता है। तभी तो एक घर से ही सांसद,सीएम सभी बनने के जुगाड़ में जुटे हुए है। लेकिन सभी पद वहीं लोग लेंगे तो आपका बेटा क्या बनेगा। आज बिहार जानना चाहता है कि गरीब के बच्चे को क्या सांसद बनने का हक नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं की शिक्षा और कौशल के लिए इस पूरे क्षेत्र में व्यापक काम किया गया है। आज यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलटेक्निक कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज जैसे अनेक संस्थान बन चुके हैं। यही विकास की, तेज़ विकास की मजबूत नींव है।

उन्होंने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोगों का एकत्रित होने का संदेश साफ है। सभी राजनीतिक पंडित एक बार फिर गलत साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आज सभी सर्वे में बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने की बात कही जा रही है। जो शुभ संकेत है।


पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों को काफिला बना, तो किसका बना।

उन्होंने कहा कि आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं। आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नितीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में अब घर से लेकर स्कूलों तक शौचालयों के निर्माण पर तेजी से काम हुआ है। वहीं बिहार में बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि जहां पहले बहनों का जीवन धुएं और अंधेरे में बीतता था। तो अब उजाले और उज्जवला सिलेंडर का भरपूर सुविधा मिला है।

LIVE TV