बिहार चुनाव 2020: लालू के बड़े बेटे ने हसनपुर से भरा पर्चा, छोटे बेटे ने कहा- सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में….

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन करने का दौर जारी हो गया है। दूसर चरण के लिए मंगलवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव पटना साबित से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। तो वहीं दूसरी ओर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर से नामांकन के पर्चा दाखिल किया ।

मंत्री नंदकिशोर पटना साहिब से सातवीं बार एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामाकंन का पर्चा दाखिल किया है। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि पटना साहिब से वे सातवीं बार नामांकन का पर्चा दाखिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए पटना साहिब सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र का नाम नहीं, अपितु यह मेरा घर है। इस क्षेत्र के सभी लोग मेरे परिवार के लोग हैं। इनके सुख-दुख में साथ रहना मेरा पारिवारिक और नैतिक दायित्व है।”

इधर, तेजप्रताप यादव भी हसनपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया, उनके साथ राजद के नेता और उनके भाई तेजस्वी यादव भी थे। तेजप्रताप यादव के नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि, “हमें हसनपुर की जनता पर पूरा विश्वास है कि भारी मतों से इनको जीत मिलेगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि, “सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में सरकार 10 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार और स्थायी सरकारी नौकरी देगी।”

इधर, तेजप्रताप ने भी कहा कि, “हसनपुर की जनता उनके साथ है और उनकी जीत पक्की है।” उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि, “तेजस्वी सरकार तय है।”

LIVE TV