बिहार चुनाव: सीएम योगी का विपक्षियों पर हमला, बोले- विकास का पैसा डकारने वालों से बिहार की जनता रहे सावधान

यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके है। उन्होने आज अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी कोई कार्य भेद भाव से नहीं करती, हमने जनता के लिए भी काम किया और राम के लिए भी।

बिहार में विधानसभा चुनाव शुरु हो गए है जिसको लेकर सारी राजनीतिक पार्टी जोश में आ गई है वहीं इसी दौर में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कैमून के रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मनसिकता देश के विघटन की ओर ले जाने की है। जबकि हमारी मनसिकता एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की।उन्होने कहा कि हमलोग सबका साथ सबका विकास की बात करते है, वे लोग एक परिवार की बात करते है।
यूपी के सीए योगी ने कहा कि, कांग्रेस को देश में सबसे ज्यादा समय मिला, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया, कारण उनके एजेंडा में न गरीब थे,और न किसान थे, उनका यहां केवल परिवार था। राजद के भी पोस्टर में चार लोगों के अलावा किसी की तस्वीर नहीं दिखती तो उनसे क्या उम्मीद कर सकते है कि वह किसी को सता देगे ।

LIVE TV