बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने NDA पर साधा निशाना, खड़े किए ये सवाल

राजद सुप्रीमो लालू यादव के चुनाव प्रचार में शामिल न होने पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने इस पत्र के जरिए बेरोजगारी, रंगदारी, आरक्षण, नियोजित शिक्षकों और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर भी सवाल खड़े किए.

उन्होंने पत्र बिहारवासियों को संबोधित करते हुए लिखा, ‘आज जब देश में छठे चरण का चुनाव हो रहा है. मैं हर एक बिहारवासी को दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. यह पहला चुनाव है, जब मेरे पिता को साजिशन चुनाव प्रचार से दूर किया गया है. साम्प्रदायिक ताकतों से उनकी लड़ाई अभी भी जारी है. हां. वो शारीरिक रूप से साथ नहीं इसलिए दिल थोड़ा सा भारी है लेकिन वैचारिक रूप से हर कण-हर क्षण वो हम सबों के अंग-संग है.’.

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं आपका धन्यवाद इसलिए भी करना चाहता हूं कि आपने इस चुनाव में मेरी हिम्मत, हौसले और जुनून को बनाए रखा है. ठीक वैसे ही जैसे मेरे पिता के लिए करते हैं. आपकी पहनाई एक-एक माला, आपकी ओजस्वी आवाज में लगा एक-एक नारा, अन्याय के अन्धेरे को जड़ से मिटाने का, लालटेन जलाने का आपका प्रण, मुझपर ऋण है

उन्होंने इस पत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नकारा भी बताया है साथ ही खुद को अंधेरा दूर करने वाला बताया है. नियोजित शिक्षकों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, ‘वो नियोजित शिक्षक जिनकी परवाह नीतीश चाचा को नहीं है. वो पीड़ित बच्चियां जिनके साथ घिनौने जुर्म और ज्यादतियों का अंतहीन सिलसिला रहा. वो व्यापारी जो आए दिन रंगदारी, लूट डकैती से परेशान हैं, जी.एस.टी. नोटबन्दी की मार से बेहाल हैं. वो दलित, पिछड़े और वंचित लोग जिनके आरक्षण को खत्म करने की साजिशें की जा रहीं हैं.’

तेजस्वी यादव ने इस पत्र में रोड नहीं तो वोट नहीं का जिक्र करते हुए कहा, ‘वो हाशिए पर डाल दिए गए इंसान जो लगभग 14 साल के नीतीश चाचा के शासन के बाद भी ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’का नारा लगाने को मजबूर हैं. वो घर चलाने वाली हमारी माताएं बहनें जिन्हें रसोई गैस और राशन मंहगा होने से घर चलाने में दिक्कत आ रही है.’

तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘वो छात्र, शिक्षा व्यवस्था में फैला भ्रष्टाचार जिनकी योग्यता का मखौल उड़ा रहा है. वो बहन, बेटियां जिन पर घर में घुसकर एसिड अटैक हो रहा है. वो अल्पसंख्यक भाई जिनके खिलाफ नीतीश मोदी सरकार के मंत्री खुलेआम नफरत फैलाने वाले भाषण दे रहें है. वो प्रशासन के ईमानदार अधिकारी जिन्हें अपना फर्ज निभाने पर मोदी-नीतीश के मंत्रियों द्वारा गाली मिल रहीं है. वो मतदाता जिसका वोट पहले धोखे से छीना गया और अब चुनावों में धोखे से भाजपा और जदयू के पक्ष में डलवाने की असफल कोशिश हो रही है.

जानिए 100 साल की मां और 82 साल के बेटे की बनी अनोखी जोड़ी, ख़ास तरीके से रखते हैं एक-दूसरे का ख्याल…

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वो किसान जो सुसाईड नोट में ‘मोदी को वोट मत देना’ लिखकर मरने को मजबूर है. वो मजदूर जो 14 साल के नीतीश चाचा के राज के बाद भी घर छोड़ने को मजबूर है. वो रिक्शेवाला जो 14 साल के नाकाम राज के बोझ को अभी तक भी खींचे जा रहा है.’

बेरोजगारी का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने लिखा, ‘वो बेरोजगार जिसे दो करोड़ नौकरियों का झांसा देकर उसे पकौड़े बेचने का ज्ञान दे दिया गया. वो गरीब जिसके खाते में 15 लाख तो क्या 15 रूपये भी नहीं आए और बिहार का वो एक-एक नागरिक जो अभी भी बिहार के स्पेशल पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे के वादे के पूरा होने का इन्तजार कर रहा है.’

 

LIVE TV