किताबों के बाद अब सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे क्लिंटन

लॉस एंजेलिस बिल क्लिंटनपूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनके सहयोगी मशहूर लेखक जेम्स पैटरसन अपने उपन्यास ‘द प्रेजिडेंट इज मिसिंग’ पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उपन्यास 2018 में आएगा।

यह भी पढ़े : तीन तलाक पर बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उठाया इस्लाम की बुनियाद पर सवाल, पूछा…

हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के अनुसार, क्लिंटन और पैटरसन ने क्रिएटिव आर्टिस्ट्स एजेंसी (सीएए) के रिचर्ड लोवेट को उपन्यास के अधिकारों और इस पर फिल्म बनाने के इच्छुक फिल्मकारों से बातचीत का जिम्मा सौंपा है।

यह भी पढ़े : गिरफ़्तारी के डर से विदेश भागे जस्टिस कर्णन, राष्ट्रपति बुलाएं तभी आएंगे वापस

यह क्लिंटन की पहली किताब है, जिस पर वह चाहते हैं कि फिल्म बने। क्लिंटन इससे पहले 2001 में कार्यालय छोड़ने के बाद से कई किताबें लिख चुके हैं।

क्लिंटन और पैटरसन किताब के प्रचार के लिए साथ मिलकर बुक टूर और मीडिया साक्षात्कार करने की योजना भी बना रहे हैं।

यह भी पढ़े : वेनेजुएला सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों लोग, पुलिस के लाठीचार्ज में 39 की मौत

‘द प्रेजिडेंट इज मिसिंग’ की कहानी का अधिक विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन आठ मई को किताब की घोषणा संबंधी एक बयान में दावा किया गया था कि किताब में ‘ऐसी बातें हैं, जो केवल एक राष्ट्रपति ही जान सकते हैं।’

LIVE TV