बिल्कुल फ्री में देंखे NetFlix, मिल रहा है खास मौका, जानिए कैसे करें एक्सेस

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix के द्वारा कुछ दिनों पहले StreamFest नामक ऑफर की घोषणा की गई थी। इस ऑफर के अनुसार यूजर्स हफ्ते के आखरी दिनों यानी वीकेंड्स में फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यदि आप भी नेटफ्लिक्स का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर साबित हो सकती है। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस ऑफर को आज यानी 5 दिसंबर से ही शुरु कर दिया है। अब यदि आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो भी आप वीकेंड में एक्सक्लूसिव शो, सीरीज और मूवी का आनंद उठा सकेंगे। तो आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी कुछ महत्तवपूर्ण बातें जैसे कि इस StreamFest को कैसे प्राप्त करें व यह कब तक उपलब्ध रहेगा?

यदि बात करें इस ऑफर के अवधि की तो यह वी​केंड पर यानि 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक एक दम मुफत होगा। जिस से आप अपने पसंदीदा सीरीज व शो को फ्री एक्सेस कर सकेंगे। इन 48 घंटों में आप बिना किसी सब्सक्रिपशन के नेटफ्लिक्स का आनंद उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का यह एक प्रमोशनल स्टंट है। साथ ही आपको बता दें कि इस ऑफर में आप केवल SD कंटेंट देख पाएंगे यानी आपको HD कंटेंट देखने की सुविधा नहीं मिलेगी।

Netflix को फ्री एक्सेस करने के लिए यह आसान टिप्स फॉलो करना होगा-

♦ सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के माध्यम से Netflix डाउनलोड करना होगा नहीं तो आप Netflix.com/streamfest वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

♦ ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जो की बेहद अवश्यक है।

♦ अकाउंट बनाने के लिए एक पेज सामने आएगा जिसमें आपको अपनी कुछ निजी जानकारियां पूछी जाएंगी जैसे कि फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि।

♦ डिटेल भरने के बाद आपको अपने अकांउंट के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा। जिसके आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से यह ऐप खोल सकते हैं।

♦ इस ऐप में जा यूजर्स 5 दिसंबर से 6 दिसबंर 2020 यानी 48 घंटे तक फ्री Netflix का आनंद ले सकते हैं।

LIVE TV