बिमारी की हालत में भी लोगों की मदद कर रहीं सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराजदुबई| संयुक्त अरब अमीरात में एक अनिवासी भारतीय के स्वदेश लौटने के लिए अदालत के चक्कर काटने को लेकर स्थानीय मीडिया में खबर आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास से एक रपट मांगी है। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के निवासी जगन्नाथन सेल्वाराज (48) स्वदेश लौटने को लेकर विमान का एक टिकट प्राप्त करने के लिए बीते दो वर्षो में 1,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चले।

सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्वीट किया, “दुबई स्थित भारतीय दूतावास से मैंने एक रपट मांगी है।” भारतीय व्यक्ति के संबंध में खलीज टाइम्स में रपट छपने के बाद मंत्री ने यह कदम उठाया है।

सेल्वाराज ने खलीज टाइम्स से कहा कि घर वापस आने के लिए कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सोनापुर से हर बार 22 किलोमीटर का सफर तय करते थे। गर्म धूल भरी हवाओं के थपेड़े खाते हुए व्यस्तम हाईवे का सफर तय करते हुए दुबई कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लेते थे।

सेल्वाराज की कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई, जब अपनी मां के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं मिली।

मुकदमा चलते हुए लगभ दो साल बीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह सोनापुर से करामा जिले का सफर कम से कम 20 बार कर चुके हैं और इस दौरान प्रत्येक बार उन्होंने चार घंटे में 50 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की।

LIVE TV