आरबीआई ने बदला इतिहास, अब छाप रहा बिना महात्मा गांधी वाले 2000 के नोट

बिना गांधी वाले 2000 के नोटभोपाल। मध्य प्रदेश में नोटबंदी के बाद नये नोटों से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है यहां एक बैंक ने किसानों को बिना गांधी वाले 2000 के नोट  दिये हैं। इन नोटों पर महात्मा गांधी का चित्र है ही नहीं। ये सभी नोट किसानों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच की ओर से दिये गये हैं। बता दें कि यह मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की बड़ोदा तहसील का है। यहां जब किसानों को ऐसे नोट मिले तो उन्हे लगा कि ये सभी नोट फर्जी हैं। वहीं बैंक कर्मचारियों का कहना है कि ये सभी नोट असली हैं लेकिन इनकी प्रिंटिंग में गड़बड़ी हुई है।

बिना गांधी वाले 2000 के नोट

श्योपुर जिले के बिच्छुखेड़ी गांव के रहने वाले लक्ष्मण मीणा और काडूखेड़ी के रहने वाले गुरमीत सिंह बुधवार को एसबीआई बैंक से आठ-आठ हजार रुपए निकालने के लिए गये थे। दोनों किसानों को बैंक ने दो-दो हजार रुपए के चार-चार नोट दिए। उन लोगों ने कैशियर से बिना देखे ही ये नोट ले लिए। लेकिन  बैंक से बाहर निकलते ही दोनो किसान नोट देखकर हैरान रह गये क्यों कि जो नोट उन्हे मिले थे उन पर से महात्मा गांधी की तस्वीर गायब थी। इस बात की खबर फैलते ही बैंक के बाहर लोगों में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद सभी लोगों ने इनकी तस्वीर लेनी शुरु कर दी।

दोनो नें वापस बैंक पहुँचकर जब इस बात की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी तो शुरुआत में तो बैंक अधिकारियों ने इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। लेकिन जब लोगों का जमावड़ा बढ़ने लगा तो बाद में बैंक ने उनके नोट वापस ले लिए।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार बैंक के ब्रांच के मैनेजर ने बताया है कि ये सभी 2000 के नोट फर्जी नहीं हैं। इन नोटों पर तस्वीर की जगह खाली छोड़ी गई है। हांलाकि हमने वे नोट वापस ले लिए हैं।

वहीं खबरों के मुताबिक बैंक के पास ऐसे फर्जी नोटों का पूरा बंडल है। लेकिन बैंककर्मी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। लोगों ने बताया कि पहले भी ऐसे कई नोट ब्रांच में आए हैं।

 

LIVE TV