बिना खाने और लाइफ जैकेट के 5 दिन तक फंसा रहा समुद्र में, फिर भी बच गया है ये शख्स ! देखें वीडियो…

कहते हैं न “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”. ये वाक्य पूरी तरह से सच हुआ है. ये हुआ है पश्चिम बंगाल में. रबिंद्रनाथ दास को 5 दिन तक समुद्र में फंसे रहने के बाद रेस्क्यू कर लिया गया.

बिना किसी तरह के भोजन या लाइफ जैकेट के दास 5 दिनों तक खुद को बंगाल की खाड़ी में जीवित रखने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके पास तेल के खाली ड्रम और बांस के खंभे का सहारा था.

रबिंद्रनाथ दास मछली पकड़ने वाली नाव के बह जाने के बाद बंगाल की खाड़ी में फंस गए थे. उन्हें बांग्लादेश के एक जहाज ने चित्तागोंग तट से रेस्क्यू किया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता लाया गया.

 

करप्शन के मुद्दे पर बोले गडकरी, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

 

समुद्र में खराब मौसम की वजह से उन्हें बेहद मुश्किल हालात में रहना पड़ा. इस दौरान उन्होंने सिर्फ बारिश के पानी से अपनी प्यास बुझाई. 6 जुलाई को उनकी नाव बह गई थी. 10 जुलाई को उन्हें रेस्क्यू किया गया.

पश्चिम बंगाल के नारायणपुर के रहने वाले दास 4 जुलाई को 14 मछुआरों के साथ समुद्र में दूर मछली पकड़ने निकले थे. लेकिन नाव के पलटने के दौरान दास और 11 अन्य साथी समुद्र में कूद गए थे.

अन्य 11 मछुआरे अगले कुछ दिनों में एक-एक कर समुद्र में बह गए. लेकिन दास ने गजब साहस का परिचय देते हुए खुद को जिंदा रखा. उन्होंने तेल के खाली किए गए ड्रम को एक बांस के सहारे बांध रखा था.

 

LIVE TV