बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों पर हो सकता है मनी लॉन्ड्रिंग का केस

बिटकॉइन मेंनई दिल्ली। भारत में हर रोज 2500 से ज्‍यादा लोग बिटकॉइन में पैसा लगा रहे हैं। यह सब रिजर्व बैंक की ओर से चेतावनी जारी किए जाने के बाद भी हो रहा है। बिटकॉइन डिजिटल मुद्रा का एक प्‍लेटफॉर्म है।

एक घरेलू बिटकॉइन एक्सचेंज के अनुसार इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या पांच लाख तक पहुंच गई है। ऐप आधारित बिटकॉइन एक्सचेंज जेबपे ने बयान में कहा कि एंड्रायड मंच पर उसके डाउनलोड की संख्या पांच लाख से ऊपर पहुंच गई है। इसमें हर दिन 2,500 से ज्यादा इजाफा हो रहा है।

कंपनी ने कहा कि यह दिखाता है कि लोगों के बीच बिटकॉइन की स्वीकार्यता बढ़ रही है। कंपनी ने 2015 में ही अपना कामकाज शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक बार-बार बिटकॉइन जैसी डिजिटल मुद्राओं के उपयोग पर अपनी चिंताएं जाहिर कर चुका है। बिटकॉइन जैसी ऐप में पैसा डालने से वित्तीय, विधिक, ग्राहक सुरक्षा एवं सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर खतरा हो सकता है।

सरकार ने इसी साल मार्च में कहा था कि बिटकॉइन में पैसा डालना अवैध है। इसे आरबीआई की अनुमति नहीं है। इसमें पैसा डालने पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हो सकता है।

LIVE TV