बिजली मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी, घरों में सिर्फ लाइटें करें बंद, स्ट्रीट लाइट और घरेलू उपकरण रखें चालू

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 9 अपैल को 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करने की जनता से अपील की है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र के बिजली मंत्री ने पावर ग्रिड के फेल होनो की आशंका जताई थी। लेकिन ऐसा करने से ग्रिड औोर वोल्टेल पर खतरनाक असर पड़ सकता है। बिजली विभाग की माने तो यह आशंका लगाना भी गलत है।

बिजली मंत्रालय ने आगे कहा कि स्ट्रीट लाइट या घरेलू उपकरणों को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है। केवल घरों की लाइटों को बंद किया जाना चाहिए। अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी। स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइटें चालू रखने की सलाह दी गई है।

 

आपको बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने देश की शक्ति को बढ़वा देने के लिए ताली थाली शाम को 5 मिनट के लिए बजवाई थी, जिसमें जनता ने आगे बढ़कर उनका साथ भी दिया था। ठीक उसी तरह से मोदी ने कल यानि कि शुक्रवार को घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिेए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है।

IOB नौकरी पाने का एक मौका,नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क

बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी से 68 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से देशभर में 2900 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। जनता कर्फ्यू के बाद यह प्रधानमंत्री की देश के लोगों से इस तरह की दूसरी अपील है।

 

LIVE TV