बिजली दरों को लेकर किसान 27 को करेंगे जिला स्तर पर आंदोलन !

रिपोर्ट – अनुज कौशिक

जालौन : विद्युत नियामक आयोग ने सरकार को बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है | जिसका विरोध अभी से भारतीय किसान यूनियन ने शुरू कर दिया है और सरकार को चेतावनी दी है |

अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा | यह बात पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कही |

उन्होंने कहा कि विद्युत नियामक आयोग ने सरकार को बिजली की 40 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव भेजा है | जिसकी जानकारी भारतीय किसान यूनियन को हुई तो हरिद्वार की राष्ट्रीय पंचायत में यह निर्णय लिया गया है |

 

चोरों का हौसला बुलंद, एसीजेएम के घर को किया साफ़ !

 

कि इसका विरोध किया जाये और सभी किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और यह विरोध जायज भी है | क्योंकि यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में महंगी बिजली है |

यूपी में 100 यूनिट पर 750 रुपये देने पड़ते है | उन्होंने कहा कि 27 जून को इसके विरोध में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा | जिससे सरकार को चेताया जाएगा अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा |

 

LIVE TV