ट्यूबवेल में नहाते बच्चों पर गिरा बिजली का तार, तीन की मौत

बिजली का करंटगुना। मध्यप्रदेश के गुना जिला में एक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। बता दें इन तीनों बच्चों की मौत बिजली का करंट लगने की वजह से हुई। इस मौत के लिए बच्चों के परिजन और स्थानीय लोग बिजली विभाग को दोषी करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही इतनी बड़ी यह दुर्घटना घटित हुई।

ख़बरों के मुताबिक़ गुरूवार की सुबह यहां ये बच्चे मक्का के खेत में लगे ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूट गया। टूटा हुआ तार ट्यूबवेल में जा गिरा।इस कारण बच्चे बजली के तार की चपेट में आ गए।

ख़बरों के मुताबिक़ हादसे का शिकार हुए इन बच्चों का नाम बबलू, रितिक और विजय बताया जा रहा है। इन सभी बच्चों की उम्र करीब छह से आठ वर्ष के बीच है।

हादसे के वक्त वहां उनके अलाव कोई भी मौजूद न था. इस वजह से बच्चों की तड़प कोई देख नहीं पाया।

जब स्थानीय लोग और खेत में काम करने वाले वहां पहुंचे तो बच्चों को इस हालत में पाकर सकते में आ गए। बच्चों की पहचान कर उनके परिजनों को मामल की पूरी सूचना दी गई।

बच्चों के शव देख उनके परिजनों ने अपने होश खो दिए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी। साथ  ही बिजली विभाग की लापरवाही को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया।

उनका आरोप है कि जर्जर स्थिति में तार होने के बावजूद उसे बदला नहीं गया।जब की बिजली के तार की जर्जर स्थिति के बारे में स्थानीय लोगों ने विभाग को पहले ही सूचना दे रखी थी।

पुलिस के अनुसार, जब तक इन बच्चों को लोगों ने देखा और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

LIVE TV