बिग बॉस 14 : सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल यह महिला पुलिस इंस्पेक्टर भी होगी शो का हिस्सा, पहले भी किया जा चुका है अप्रोच

बिग बॉस 14 में कौन-कौन से सिलेब्रिटीज नजर आएंगे इस पर संशय बना हुआ है। वहीं इस बीच कई सेलेब्स के नाम तो सामने आए हैं लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। लेकिन अभी तक जो भी रिपोर्टस सामने आई हैं उनके आधार पर कहा जा सकता है कि निशांत मल्कानी, जैस्मिन भसीन, पवित्रा पूनिया और राहुल वैद्य का नाम लगभग कंफर्म हैं।

लेकिन इस बीच खबर यह भी आ रही है कि शो में एक्ट्रेस कविता कौशिक भी शामिल हो सकती हैं। शो से जुड़ी अपडेट्स देने वाले पेज मिस्टर खबरी ने इस बाबत एक जानकारी साझा की है।

मिस्टर खबरी की ओर से किये गये ट्वीट में सामने आया है कि कविता कौशिक बिग बॉस का हिस्सा होगीं। वह जल्द ही शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच और अन्य मेडिकल टेस्ट करवाए जाएंगे। वहीं शो में एंट्री से कुछ दिन पहले वह मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन होंगी।

आपको बता दें कि कविता कौशिक को इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के पिछले सीजन्स के लिए अप्रोच किया जा चुका है। लेकिन फिलहाल बात न बन पाने के चलते वह शो का हिस्सा न बन पाईं। लेकिन कहा जा रहा है कि वह इस बार शो के लिए कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।

LIVE TV