बिगड़ती कानून व्यवस्था ने नाराज हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज मुख्यमंत्री ने देर रात प्रदेश भर के आला अधिकारियों के साथ हाई प्रोफाइल बैठक की इस दौरान प्रमुख सचिव गृह डीजीपी एडीजी विजिलेंस समेत कई आला अधिकारी 5 कालिदास में मौजूद रहे।

लगभग ढाई घंटा चली बैठक में मुख्यमंत्री ने बुलंदशहर में हुई हिंसा पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए। गोकशी के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और ऐसे गोकशी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

लखनऊ में बैखोफ बदमाशों का आतंक, कार सवार पर तानी पिस्तोल

साथी ही प्रदेश में दोबारा कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर सभी जिले के एसपी एसएसपी को अपने जिलों में सचेत रहने को कहा। गौरतलब है कि बुलंदशहर में गौकशी को लेकर हिंसा हुई थी।

घर में शीशा लगाने से पहले जान लें ये अहम बातें, कहीं यही तो नहीं बर्बादी का कारण

जिसमें एक दरोगा और एक युवक की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। इसलिए मुख्यमंत्री ने देर रात सभी आला अधिकारियों को 5 कालिदास पर तलब किया। लगभग ढाई घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

 

LIVE TV