Lux Golden Rose Awards 2018: रेड कारपेट पर सितारों ने बिखेरे जलवे, देखें PHOTOS
मुंबई. गोरेगांव स्थित (नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया) में लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड 2018 आयोजित किए गए। हर जगह ये चमकते सितारे अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इवेंट में गुजरे जमाने की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शामिल रेखा और जीनत अमान भी पहुंचीं।
इस दौरान बॉलीवुड की इन स्टार्स ने अपने फैशन की तड़का लगाया जिससे ये महफ़िल और भी रंगीन हो गई। रेखा ने उन्हें किस किया और फिर उनका हालचाल भी पूछा। वहीं, हेमा मालिनी इवेंट में कांजीवरम गोल्डन डिजाइनर साड़ी में पहुंचीं।
बिग बॉस 12: करणवीर की पत्नी के बाद अब शोएब ने किया ओपन पोस्ट, इस को कंटेस्टेंट्स दिया करारा जवाब
रेड कारपेट पर सभी हसीनाएं एक से बढ़ कर एक लुक में नजर आई। ऐसे में कहना गलत नही होगा कि इन एक्ट्रेसेस की कातिलाना अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है।
इवेंट में करीना कपूर डिजाइनर प्रबल गुरूंग के पिंक एंड रेड कॉम्बिनेशन वाले गाउन में पहुंचीं। माधुरी दीक्षित स्वप्निल शिंदे के डिजाइनर पिंक फ्रील गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं ऐश्वर्या राय ने एटेलियर जुहरा का रेड मिरर गाउन पहना। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अंकिता लोखंडे, शाहरुख खान, अरबाज खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, ईशान खट्टर, चित्रांगदा सिंह, काजोल, करन जौहर, शिखा तलसानिया, नुसरत भरुचा, करिश्मा कपूर, सोनल चौहान, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, टाइगर श्रॉफ समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे।