बालों में होने वाले डैंड्रफ से हैं परेशानतो जरुर अपनाएं इस विधि को

बालों की सुंदरता और उनकी सेहत एकदूसरे से जुड़े हैं. अगर हम अपने बालों का ख्याल रखने में जरा भी लापरवाही दिखाते हैं तो ये अपनी चमक खोने लगते हैं. बालों में कई समस्याएं होती हैं जिनकी वजह से ऐसा होता है. लेकिन आपको बता दें, कि इसका इलाज आपको घर बैठे ही मिल जाएगा. रुसी जैसी समस्या को खत्म करने के लिए आंवले का तेल बहुत फायदेमंद होता है. आंवला से आप अपने बालों को खूबसूरत भी बना सकते हैं और इसकी रुसी भी दूर कर सकते हैं. रुसी को ठीक न किया जाए तो बाल कमजोर होने लगते हैं और सर में खुजली  भी होने लगती है. जानिए इस खबर में कैसे पा सकते हैं आप इस सम्सया से निजात…

amla oil

इसकी विधि:

जानिए सरकार कि नई पहल , अब गूगल की निगरानी में पेड़ बनेंगे महाकुंभ के पौधे…

बाजार से आंवले का तेल खरीद लें.

 

याद रखें बोतल के पीछे की पट्टी को पढ़ना. जिसमें सबसे ज़्यादा मात्रा में आंवला हो, वही तेल लें.

 

अब तुलसी के 10 पत्ते इस तेल में पीसकर डालें.

 

इस पैक को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें.

 

करीबन एक घंटे तक इसे लगाए रखें.

 

फ़िर बालों को शिकाकाई से धोलें.

 

रूसी को दूर रखने के लिए इस पैक का इस्तेमाल हर हफ्ते एक बार करें. देखना रूसी कैसे दुम दबाकर भागती है.

LIVE TV