बाराबंकी शराब कांड के बाद उन्नाव में आबकारी विभाग का छापा, एक हजार लीटर शराब बरामद

REPORT-उन्नाव/विपिन शर्मा

बाराबंकी में हुए शराब कांड के बाद यूपी प्रमुख सचिव के पेच कसने वाले आदेश पर उन्नाव के आबकारी विभाग की नींद टूट गई.

आज उन्नाव आबकारी विभाग ने जिला के पुरवा थाना क्षेत्र इलाके में अचानक दबिश देकर एक हज़ार लीटर से अधिक शराब बरामद की साथ ही भारी मात्रा में लहन नष्ट किया.

शराब बरामद

इस छापेमारी के दौरान टीम बनाकर एक साथ तीन गांवों को निशाना बनाकर कार्यवाही की गई. कार्यवाही की अगुवाई में एसडीएम से लगाकर पुरवा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ साथ आबकारी निरीक्षक लखनऊ भी मौजूद रहे.

वहीं दबिश में चार महिला और चार पुरुष समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

प्रयागराज के बाज़ारो में दिखी ईद की रौनक, बढ़ती महगाई के बावजूद भी खरीदारी में नही दिखा असर

वहीं उन्नाव आबकारी निरीक्षक के के शुक्ला ने बताया गांवो में खास तौर से शराब के अवैध कारोबार में महिलाओं की हिस्सेदारी अधिक होती है.

आपको बताते चलें पिछले दिनों बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से यूपी सरकार के आदेश पर इस तरह छापेमरी पूरे प्रदेश में चल रही है.

LIVE TV