प्रयागराज के बाज़ारो में दिखी ईद की रौनक, बढ़ती महगाई के बावजूद भी खरीदारी में नही दिखा असर

REPORT—SYED RAZA, PRAYAGRAJ

ईद की दस्तक  के साथ ही  में प्रयागराज में बाजारों  की रौनक अपने शबाब पर पहुँच गई  है.  प्रयागराज में सबसे ज्यादा भीड़ शहर के करेली , रोशन बाग़ , चौक, नखास कोना , शाहगंज  देखने को मिल रही है .

इलाके में खाने पीने से लेकर कपड़ों और टोपी की दुकानों में तिल रखने को भी जगह नहीं है. शहर के इत्र बाजार में भी रोजेदारो की भारी भीड़ है.

ईद की तैयारी

लोग अपने घरो से निकलकर बाजारों में खरीद दारी कर रहे है ये बात अलग है की महगाई की मार ने इस बार के ईद की सिवैइयो  की मिठास फीकी नजर आ रही है .

ईद की खुशिया समेटने के लिए क्या आमिर क्या गरीब ,सभी तैयारियों में मशरूफ है. हर शख्स अपने अपने अंदाज़ में ईद मानाने की तैयारियों में लगा हुआ है. बाज़ारो में रौनक चरम पर है. अगर २९ का चाँद हुआ तो ईद 5 जून को होगी  नहीं तो 6 तारीख को मनाई जाएगी.

पीलीभीत में महिलाओं ने पुलिस पर हमला करके अभियुक्तों को छुड़ाया

ऐसे में प्रयागराज के बाजारों में रौनक बढ गई है. महिलाये घरेलु सामानों को लेने के लिए प्रयागराज के कई  बाज़ार जैसे रोशनबाग़ ,चौक ,कटरा में भारी  भीड़ देखने को मिल रही है.

दुकानदारों की माने तो बढती महगाई के बावजूत भी  इस बार बिक्री अच्छी हो  रही है.चुनाव के नतीजे आने के बाद दुकानदारी अच्छी हुई है.

LIVE TV