बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक सिपाही भी घायल

रिपोर्ट – सतीश कश्यप/बाराबंकी 

बाराबंकी में लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस मुठभेड़ में शातिर कुख्यात अपराधी रज़्ज़न बेहना गिरफ्तार कर लिया है.  मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी. अपराधी की गोली से एक सिपाही भी हुआ घायल हो गया है।

मुठभेड़

दो दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित 25 हजार का इनामी फरार शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी रज्जन बेहना बीती रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया. जबकी एक अन्य अपराधी मौके से फरार हो गय।

मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की तरफ से हुई फायरिंग में मसौली थाने का सिपाही शिवमूरत सक्सेना भी गोली लगने से घायल हुआ। घायल अपराधी रज्जन को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.

कश्मीर में परिसीमन की घोषणा से बिगड़ सकते हैं हालात, पीपुल्स मूवमेंट का सड़क पर प्रदर्शन

जबकि घायल सिपाही का सीएचसी बड़ा गाँव मे इलाज चल रहा है। गिरफ्तार अपराधी रज़्ज़न के पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर , एक जिंदा कारतूस , एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

रज़्ज़न बेहना पर गैंगस्टर एक्ट, लूट डकैती के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी को अपराध मुक्त प्रदेश बनाये जाने को लेकर बाराबंकी पुलिस लगातार अपराधियों धड़पकड़ जारी है.

LIVE TV