#EndOf2016 : रियल कैरेक्टर उतरे रील पर, साल के अंत में होगा दंगल

बायोपिक पर बेस्ड फिल्मेंमुंबई : बॉलीवुड फिल्मों की कहानी अक्सर काल्पनिक किरदारों पर बेस्ड होती है. लेकिन कुछ फिल्मों की कहानी रियल होती है. इन फिल्मों की कहानी असल जिंदगी में स्ट्रगल करने वालों की दास्तां है.बॉलीवुड में हर साल बायोपिक पर बेस्ड फिल्में बनती हैं.

इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा नहीं होता. लेकिन ये साल बायोपिक के नाम रहा. इस साल कई बायोपिक फिल्में बनी, जिन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इस साल की खास फिल्में जो रियल कैरेक्टर को समर्पित थी.

बायोपिक पर बेस्ड फिल्में

नीरजा

19 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर लीड रोल में थीं. यह फिल्म फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की कहानी पर आधारित थी, जिसने प्लेन में सवार 300 पैसेंजर की जान बचाने के लिए अपनी जान गवां दी. फिल्म ने अपनी लागत 20 करोड़ से ज्यादा 135 करोड़ की कमाई की. नीरजा ने सोनम के करियर को नई उड़ान दी.

एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी

यह फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म की कहानी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड थी. एम एस धोनी इस साल की हिट फिल्मों से एक है. फिल्म में सुशांत सिंह ने धोनी का किरदार निभाया था. फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पटानी और कायरा आडवाणी लीड रोल में थीं. फिल्म ने लगभग 215 करोड़ का बिजनेस किया.

रुस्तम

यह फिल्म 50 साल पुराने नानावती मर्डर केस पर बेस्ड थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने नौसेना अधिकारी ‘के एम नानावटी’ का रोल किया. इस फिल्म की कहानी रियल थी,जिसमें एक नेवी ऑफिसर अपनी पत्नी के प्रेमी का मर्डर कर देता है.

सरबजीत

उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे. फिल्म में रणदीप के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋचा चड्ढा भी थीं. ऐश्वर्या ने सरबजीत की बहन और ऋचा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया. यह सरबजीत सिंह नाम की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसे साल 1991 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा दी थी. जासूसी करने और आतंकवाद फैलाने के आरोप में सरबजीत ने 22 साल पाकिस्तान की जेल में गुजारे और वहीं जेल में उनकी मौत भी हो गई.

अजहर

यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित थी. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे. बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई.

दंगल

इस साल की आखिरी फिल्म भी बायोपिक पर बेस्ड फिल्म दंगल होगी. डायरेक्टर नीतेश तिवारी के साथ मिलकर पहलवान आमिर खान महावीर सिंह फोगट की कहानी लेकर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने फैंस को पसंद आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही आमिर को यूपी सरकार की तरफ से तोहफा मिल चुका है. फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

LIVE TV