‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को मिला सर्टिफिकेट, 8 कट के साथ पास हुई फिल्म

बाबूमोशाय बंदूकबाजमुंबई | अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज को फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) ने सिर्फ आठ ‘मामूली एवं खुद स्वीकार किए गए’ कट के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी है। निर्देशक कुशान नंदी ने यह जानकारी दी। कुशान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “पहलाज निहलानी द्वारा अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक व मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है। आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं।”

यह भी पढ़ें : दिव्यांका नहीं चाहती पैदा हो बेटी, मोदी को ‘चिट्ठी’ भेज जताया डर

पहलाज निहलानी की अगुवाई वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया था और इसमें 48 कट का आदेश दिया था।

निर्देशक ने फिल्म को मंजूर कराने की ‘इस लड़ाई’ में साथ देने वालों का आभार व्यक्त किया है।

नवाजुद्दीन ने भी ट्वीट में कहा, “छोटे व स्वैच्छिक कट के साथ ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ मंजूरी देने के लिए एफसीएटी का धन्यवाद। फिल्म 25 अगस्त को मूल रूप में देख सकते हैं।”

फिल्म में बिदिता बाग भी प्रमुख भूमिका में हैं।

LIVE TV