बाबा रामदेव लाएंगे स्वदेशी जींस, पाकिस्तान में भी बिकेगी
नई दिल्ली। बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड से अनेको प्रकार के प्रॉडेक्ट बाजार में मौजूद हैं। फिर चाहें वो मल्टी ग्रेन आटा हो, नूडल हो या कास्मेटिक प्रॉडेक्ट। बाबा नहाने के साबुन से लेकर खाने के हर सामान तक बाजार में ला चुके हैं। अब पतंजलि समूह परिधान क्षेत्र में दस्तक देने जा रहा है और ‘स्वदेशी जींस’ इस साल के अंत या अगले साल तक लांच कर दिया जाएगा।
बाबा ने बताया कि युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है और इसीलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिए स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है। बाबा ने कहा कि उनकी जींस दूसरों से बिल्कुल अलग होगी, हम जींस के मटेरियल को स्वदेशी फील के साथ बनाएंगे। रामदेव ने कहा कि हमने पहले ही नेपाल और बांग्लादेश में इकाइयां लगाई है और हमारे उत्पाद पश्चिम एशिया पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं सउदी अरब समेत कुछ देशों में लोकप्रिय हुए हैं।
कहा कि हमें गरीब देशों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन देशों से लाभ का उपयोग वहां विकास कार्यों में किया जाएगा। रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रवेश मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करेगा और अगर स्थिति राजनीतिक रूप से अनुकूल रही, वहां इकाइयां लगायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद कनाडा तक पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि सन 2020 तक बाबा का प्लान है कि वो अमेरिकी बाजार और इंग्लैंड के बाजार तक पतंजलि के प्रॉडेक्ट को पहुंचा पाएं।