जानिए बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

बाबा रामदेवनई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि ब्रांड और स्वदेशी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कई बड़े प्लान का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कई फैसले लिए है. स्वामी रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पतंजलि के कारोबार की विस्तृत जानकारी दी है.

बाबा रामदेव की अहम बातें

रामदेव ने देश के शहीदों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल खोलेगा साथ ही शहीदों के परिवार की मदद का भी उन्होंने ऐलान किया. यह स्कूल एनसीआर में होगा.

पतंजलि का उत्तराधिकारी सन्यासी होगा न कि कोई कारोबारी.

2016-17, पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ हुआ.

दंतकाति ने सालाना 940 करोड़ का व्यापार किया. यह बाकी के टूथपेस्ट के कारोबारियों के लिए बेहद चिंताजनक बात है.

मुस्लिमों के बीच गोमूत्र को लेकर अफ़वाह फैलाई गई.

केशकांति ने सालाना 825 करोड़ का कारोबार किया.

जम्मू-कश्मीर में पतंजलि का एक प्लांट लगेगा.

पतंजलि का मुनाफा 100 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है.

दिव्य फ़ार्मेसी का टर्नओवर 870 करोड़ रहा.

बर्तन धोने के लिए राख और नींबू का इस्तेमाल कर विश्वास बार बनाया है.

केशकांति ने सालाना 825 करोड़ का कारोबार किया.

 

LIVE TV