बाबरी पर फैसला आने के बाद ओवैसी ने किया ट्वीट, कहा- …बहुत से फ़ैसलों में अब तरफदारी भी होती है

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया गया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

जिसके बाद AMIMI प्रमुख ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट को फैसले से ही जोड़कर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि यह ओवैसी की ओर से तंज किया गया है। ओवैसी ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि, वही क़ातिल, वही मुंसिफ़, अदालत उस की, वो शाहिद….बहुत से फ़ैसलों में अब तरफदारी भी होती है।

ज्ञात हो कि विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए बाबरी विध्वंस के आरोपियों को बरी कर दिया था। कोर्ट की ओर से कहा गया कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी। यह एक आकस्मिक घटना थी। वहीं आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत भी नहीं मिले। बल्कि यह भी सामने आया कि आरोपियों ने उन्मादियों को रोकने की कोशिश भी की।

LIVE TV