बाढ़ के शांत होने के बाद अपने आशियाने को फिर से बनाने में जुटे लोग

रिपोर्ट- SYED RAZA

प्रयागराज- प्रयागराज मैं आई बाढ़ ने हजारों घरों को प्रभावित किया था जिसके चलते कई घर गिर गए थे जबकि कई घरों के समान पानी में ही बह गए थे लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते लोग अपने घरों को छोड़कर के सुरक्षित जगह पहुंच गए थे।

लेकिन अब जब बाढ़ का पानी कम हुआ और वही प्रभावित लोग जब अपने आशियाने पर पहुंचे तो उनका पूरा घर टूट के गिरा हुआ नजर आया शहर का दारागंज इलाका हो सलोरी इलाका हो या फिर अन्य प्रभावित क्षेत्र सभी जगह सैकड़ों मकान बाढ़ के चलते प्रभावित हुए हैं ऐसे में प्रभावित इलाकों के लोग अब अपने टूटे हुए घरों को दोबारा बनाने के काम में जुट गए हैं कई घर तो ऐसे हैं जिनका पूरा सामान ही बाढ़ के पानी में बह गया है और वह अभी तक अपने घर को देखने तक नहीं आए हैं।

हालांकि अब दोनों नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं। जो लोग वापस आए हैं वह अपना सभी जरूरी काम छोड़ कर के घर को दोबारा बनाने में जुट गए हैं लोगों का कहना है कि बाढ़ के चलते मकानों से कई सामान ले गए हैं ।

जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है प्रकृति की मार से लोग काफी परेशान दिखे अब गुहार लगा रहे हैं कि सरकार उनकी मदद करें क्योंकि जिन प्रभावित इलाकों में बाढ़ का असर था वहां के लोग बेहद गरीब हैं किसी को 50,000 का नुकसान हुआ है तो किसी को दो लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है ।

अब देश की सभी ट्रेनों की निगरानी होगी अंतरिक्ष से , आसान हुआ सफर…  

जिनके मकानों में बाढ़ का ज्यादा असर नहीं हुआ है उनके भी मकानों में दरार आ गई है। इतनी महंगाई में दोबारा अपना घर बनाना इन लोगों को काफी भारी पड़ रहा है।

LIVE TV