बाजार वृद्धि पर , मंदी सोच पर…

देश में मंदी का दौर देखा जा रह हैं . बड़ी से बड़ी कंपनी में कर्मचारियों को सैलरी न मिलने से कम्पनी बंद होने कि कगार में हैं।  मंदी की आहट और बदलते बाजार की इसी जरूरत के साथ ब्रांडिंग के साथ ग्राहकों का विश्वास और नए ग्राहक वर्ग की तलाश इन सभी को अमर उजाला के ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में रिटेलरों को समझाया गया। जालान उत्सव के निदेशक प्रेम जालान ने कहा कि मंदी सिर्फ सोच में है। वास्तव में बाजार अच्छा है।
खबरों के मुताबिक तेजी से बदलते आर्थिक वातावरण और ग्राहकों की नवीनतम जरूरतों के साथ-साथ इंडस्ट्री व रिटेल व्यवसाय बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। मंदी की आहट और बदलते बाजार की इसी जरूरत के साथ ब्रांडिंग के साथ ग्राहकों का विश्वास और नए ग्राहक वर्ग की तलाश इन सभी को अमर उजाला के ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में रिटेलरों को समझाया गया। जालान उत्सव के निदेशक प्रेम जालान ने कहा कि मंदी सिर्फ सोच में है। वास्तव में बाजार अच्छा है।
दरअसल पीसी ज्वेलर्स के संजय अग्रवाल ने कहा कि रिटेल इंडस्ट्री पर मंदी की आहट जल्दी नहीं पड़ती है। उतार चढ़ाव व्यापार का हिस्सा है, इसे आने वाले त्योहारी सीजन में अच्छे से भुनाया जा सकता है। अब का ग्राहक पहले से ज्यादा जागरूक हैं। वो प्रोडक्ट के रेट, डिस्प्ले, ब्रांड की तुलना करता है। हमें उनके मनमाफिक खुद को अपग्रेड करने की जरूरत है। वैल्यू प्लस के निदेशक गौरांग अग्रवाल ने कहा कि अपनी साख, व्यवहार, सुविधाओं के जरिए रिटेलर खुद को ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। सुनियोजित प्लानिंग से ही रिटेल सेक्टर की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। इस मौके पर शाही ग्लोबल हास्पिटल के निदेशक डॉ. एसएस शाही, मोमेंटम के निदेशक अरविंद त्रिपाठी व संजीव कुमार, कैटलिस्ट के रजनीश सिंह व विनय वर्मा, गुरुकुल पाठशाला के सुरेंद्र चौधरी (सूरी सर), जेपी एजूकेशन एकेडमी के सलिल श्रीवास्तव, संगम साड़ी के प्रदीप टेकड़ीवाल, ओरियन मॉल के अमित टेकड़ीवाल , बीआर हुंडई के निदेशक धीरज दास, आर्बिट आटो मोबाइल्स के निदेशक अभिषेक अग्रवाल, मर्तिया ज्वैलर्स के उत्सव मर्तिया, श्रीबेचूलाल विनोद कुमार ज्वैलर्स के मोहित सर्राफ, सुभाष बजाज के पीयूष बेरी और एहसान एग्रो के डॉ. आरिफ सहित तमाम व्यवसायी मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=vi5BE9054fE
LIVE TV