बाजार में दिखा बाइडन की जीत का असर, सेंसेक्ट में पहली बार दिखी इतनी तेजी

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्ट 223.17 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 63 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी की साथ 14707.70 के स्तर पर खुला। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब सेंसेक्ट ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

ज्ञात हो कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत का सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार बढ़त देखी जा रही है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.92 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ चीन का शंघाई इंडेक्स 1 फीसदी और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.09 फीसदी ऊपर है।

LIVE TV