बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, 71 अंक लुढ़का सेंसेक्स

बाजार में गिरावटमुंबई| देश के शेयर बाजार में गिरावट जारी है| मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.58 अंकों की गिरावट के साथ 28,223.70 पर और निफ्टी 16.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,706.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.74 अंकों की तेजी के साथ 28,373.02 पर खुला और 70.58 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 28,223.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,432.74 के ऊपरी और 28,179.34 के निचले स्तर को छुआ।

बाजार में गिरावट जारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.85 अंकों की तेजी के साथ 8,748.90 पर खुला और 16.65 अंकों या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 8,706.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,768.50 के ऊपरी और 8,690.50 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 14.80 अंकों की तेजी के साथ 13,275.62 पर और स्मॉलकैप 16.94 अंकों की तेजी के साथ 12,904.32 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.59 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.27 फीसदी) और रियल्टी (0.22 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.52 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.12 फीसदी), तेल और गैस (0.72 फीसदी), औद्योगिक (0.66 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.59 फीसदी)।

LIVE TV