उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के आवागढ़ थाना के कस्वा वसुंधरा में सेल्समेन को लूट का विरोध करने पर गोली मारने का मामला सामने आया है। यहां वसुंधरा में एका रोड़ पर बीयर के ठेके के अंदर सेल्समैन को गोली मारकर 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। इसी के साथ लुटेरे बीयर की बोतल साथ में ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइको पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं जब लूटपाट का विरोध सेल्समैन उमेश यादव द्वारा किया गया तो उसे गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। घायल युवक का नाम उमेश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम पिपहरा थाना निधौलीकलां एटा बताया जा रहा है। इस वारदात के दौरान करीब 50 हजार रूपये की लूटपाट की गई है।
गोली चलने और लूट की सूचना पर घटनास्थल पहुँचे एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह , एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाह और सीओ जलेसर इरफ़ान नाशिर खान समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर जाकर पड़ताल की।