इस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई का ढोंग, छात्रों से कराई जा रही मजदूरी

बांदा में प्राथमिकबांदा। सरकार भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का दम भरती है, लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग है। इस बात का खुलासा बांदा में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने किया। विद्यालय में मध्यान भोजन के बदले इनसे मजदूरी कराई जाती है। यह काम कराने वाले यहां के शिक्षक हैं।

बांदा में प्राथमिक विद्यालय   

मामला बबेरू क्षेत्र के कुम्हेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। बच्चों को यहां मध्यान भोजन के लिए स्वयं ही मेहनत करनी पड़ती है। यहां छात्रों से बोरे ढुलावाए जाने का कार्य  कराया जा रहा है।

इस विद्यालय में सारा काम छात्रों से ही करवाया जाता है। विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर खुलेआम बच्चों का शोषण किया जा रहा है। वहीं इस बात की शिकायत किए जाने पर प्रशासन जांच कराए जाने का राग अलाप रहा है।

LIVE TV