बांग्लादेश: संपत्ति की जानकारी छुपाने पर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद को जेल

बांग्लादेश ढाका। बांग्लादेश में देश की भ्रष्टाचार रोधी संस्था से संपत्ति संबंधी जानकारी छुपाने के मामले में बुधवार को सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी के एक सांसद को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई। सजा के साथ ही बोदी पर दस लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है।

खबर के मुताबिक, ढाका में विशेष अदालत के न्यायाधीश अबु अहमद जोमदार ने अब्दुर रहमान बोदी की मौजूदगी में यह फैसला सुनाया। रहमान, सत्ता में रहने वाली पार्टी के पहले सांसद हैं जिन्हें यह सजा सुनाई गई है।

जुर्माना न भरने पर तीन महीने और काटेंगे जेल में 

सजा के साथ ही अगर बोदी ने दस लाख टका (12,772 डॉलर) का जुर्माना नहीं भरा तो उन्हें तीन महीने और जेल में काटने होंगे। फैसला सुनाए जाने के बाद बोदी कोर्टरूम में ही फूट -फूट के रोने लगे।

सजा के ऐलान के बाद सांसद की वकील महबूबा अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके मुवक्किल अदालत के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे।

बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एसीसी) ने 21 अगस्त, 2014 को सांसद के खिलाफ ढाका में एक मामला दर्ज किया था। इसमें उनके खिलाफ अवैध रूप से ज्यादा धन जमा करने और इसकी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया गया था।

LIVE TV