बहुमुखी प्रतिभा के धनी सचिन पिलगांवकर के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें, जो शायद ही आप जानते हों…

मुंबई | बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सचिन पिलगांवकर आज यानि 17 अगस्‍त को अपना जन्‍मदिन मना रहे है। वह  लोकप्र‍िय फिल्म नदिया के पार में चंदन का रोल निभाकर फेमस हुए थे| वह आज ही के दिन 1957 को मुंबई में उनका जन्म हुआ था। दो दर्जन से अधिक फिल्मों और कई टीवी शोज में काम कर चुके सचिन अब लाइम लाइट से दूर हैं। इस जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातेंजो शायद ही आपको मालूम हो…

बहुमुखी प्रतिभा के धनी सचिन पिलगांवकर के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें, जो शायद ही आप जानते हों...

आपको बता दें कि वह ना केवल हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा के भी बेहतरीन एक्टर माने और कहे जाते हैं। 1962 में जब वह 4-5 साल के थे तो उन्होंफने मराठी फिल्म हा माझा मार्ग एकला से बतौर चाइल्डर आर्टिस्ट डेब्यूम किया था।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खातों में हुआ है ये बड़ा खेल, RTI रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पहली फिल्म के बाद वह 1965 में रविंद्र नाथ टैगोर के नाटक पर आधारित हिंदी फिल्म डाकघर में नजर आए। जब वह दस साल के हुए तो उनके नाम चार फिल्में थीं। 1982 में जब नदिया के पार रिलीज हुई थी तो उससे पहले दर्जनभर फिल्मों में काम कर चुके थे।

1975 में आई शोले में भी वह छोटे से रोल में नजर आए थे। लेकिन जब नदिया के पार में उन्हें लीड रोल मिला तो वह अपनी अदाकारी के बल पर छा गए। इसके बाद वह कई फिल्मों  में प्रमुख किरदारों में रहे। उन्हों ने राजेश खन्नाए से लेकर अमिताभ बच्च्न के साथ काम किया।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस(OnePlus) जल्द लांच करेगी 5G फोन, ऐसा होगा डिजाईन

फिल्मों के साथ साथ सचिन टीवी पर भी काफी लोकप्रिय रहे। 2006 में वह दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक तू तोता मैं मैना में नजर आए। यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय था। अपने करियार में उन्‍होंने तकरीबन 20 फिल्मो को निर्देशन भी किया।

https://www.youtube.com/watch?v=hEvLC1kgRRU

LIVE TV