बहराइच में टाइगर ने बढाई दहशत, डर की वजह से घर से नहीं निकले गाँव वाले

रिपोर्टअक्षय कुमार शर्मा/ बहराइच

जनपद बहराइच में इन दिनों खूंखार टाइगर ने राहगीरों में दहशत फैला दिया है जिसकी वजह से जंगल के रास्ते निकलने वाले राहगीर काफी डरे हुए हैं दरअसल ये टाइगर घने जंगल से निकल कर सड़क के किनारे बैठ जाता है.

टाइगर का खौफ

टाइगर को देख राहगीर तो क्या वन विभाग के अधिकारी भी डरे हुए हैं आज भी सुबह सुबह ये टाइगर सड़क और रेलवे लाइन के बीच काफी देर तक बैठा रहा जिससे लोगों की साँसे टंगी रहीं.

घण्टों बैठने के बाद जब अधिक लोगों की मौजूदगी दिखी तो टाइगर दहाड़ते हुए जंगल मे निकल गया जिसके बाद राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से जंगल पार किया.

कर्मभूमि को धन्यवाद देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी, लिया काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद

यूं तो जंगलों में खतरनाक जंगली जानवरों की भरमार है लेकिन जब जानवर घने जंगल को छोड़ आबादी की तरफ बढ़ते हैं. तभी वन्य जीवों और मनुष्यों में संघर्ष देखा जाता है.

हालांकि इस टाइगर ने अभी किसी का कोई नुकसान नही किया है लेकिन इस जंगल के राजा को देखकर लोगों में भय उत्पन्न है.

LIVE TV