बहन ऋतिका ने पहली बार दी भाभी को पार्टी, दीपिका के साथ जमकर थिरके रणवीर सिंह

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इटली में ब्‍याह रचाने के बाद इस जोड़ी ने सबसे पहले रिसेप्‍शन दीपिका के मायके यानी बेंगलुरू शहर में दिया।

 

वहीं अब इन दोनों की शादी के दो और रिसेप्‍शन जल्‍द ही मुंबई में भी होने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले 24 नंवबर की रात रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी ने भाई और भाभी के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अपने वेडिंग सेरेमनी से लेकर फर्स्ट रिसेप्शन पार्टी तक जहां रणवीर एलिगेंट अवतार में नजर आए, वहीं बहन की दी हुई पार्टी में रणवीर ने दिल खोलकर मस्ती की।

https://www.instagram.com/p/BqlBWM2g89o/?utm_source=ig_embed

अपने अटपटे आउटफिट के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर ने इस पार्टी में रंग बिरेंगे कपड़ों में नजर आए, जहां वह नई-नवेली दुल्हनिया दीपिका के साथ डीजे की धुनों पर जमकर नाचते हुए दिखे.

https://www.instagram.com/p/Bqlu8QHgq8a/?utm_source=ig_embed

वहीं रणवीर ने मनीष अरोड़ा के डिजाइन किए हुए चमकते हुए कपड़े पहने । इस पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं । ये पहली बार था जब दीपिका और रणवीर जमकर नाचते नजर आए ।

Video : देखिए टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T-20 आज………

ये पार्टी मुंबई के ग्रांड हयात होटल में देर रात तक चली । इस पार्टी की थीम रितिका ने ही डिसाइड की थी । पार्टी में दीपिका और रणवीर का आउटफिट शानदार था । दीपिका एक बार फिर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए लहंगे में नजर आईं ।

https://www.instagram.com/p/BqlyhNTgg6y/?utm_source=ig_embed

बता दें, दीपिका पादुकोण के होमटाउन बेंगलुरू में 21 नवंबर को नई दुल्हन के पैरेंट्स की तरफ से रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा स्पोर्ट्स जगत के कुछ खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।

https://www.instagram.com/p/BqlvGhXA2fY/?utm_source=ig_embed

LIVE TV