बहनों को सामने देख खिल गए कैदियों के चेहरे, जेल में मनाया भाईदूज का त्यौहार

Report- rahul katiyar/kanpur

कानपुर जिला कारागार में बंद कैदियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब उनकी बहने भाई दूज पर टीका करने पहुंची। बहनो ने अपने भाइयो के माथे पर तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई और उनसे आगे से कोई भी अपराध ना करने की कसम खिलाई। भाई बहन के इस पर्व पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गयी।

कारागार में भाईदूज

बहन भाई के पवित्र पर्व भाई दूज पर सुबह से ही जिला कारागार में अपने भाइयो को टीका करने के लिए दूर दूर से आई बहने अपनी बारी का इन्तजार करती रही। जब उनका नंबर आया तो बहनो ने कारागार के भीतर अपने भाइयो को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की अपने भाई को टीका करने आयी रेनू ने बताया की भाई से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

भाग्योदय : जानिए आज का पंचांग और वास्तु संबंधित एक महा उपाय

भाई के माथे पर तिलककर मिठाई खिलाई ।रेनू ने बताया कि प्रेम सम्बन्ध के कारण भाई जेल में बंद है. भाई दूज के मौके पर उससे कसम ली है कि आगे से कोई ऐसा काम न करे जिससे दुबारा जेल में आकर टीका करना पड़े।

वंही भाई दूज के मौके पर अपने भाई को टीका करने आई पुष्पा का कहना है की चरस के आरोप में भाई जेल में बंद है। आज के दिन उसको जेल के भीतर टीका कर मिठाई खिलाई और उससे वचन लिया है कि आगे से कोई ऐसा काम ना करे जिससे जेल जाना पड़े।

LIVE TV