आने वाली है कयामत! धनकुबेरों ने शुरू की बचने की तैयारियां, गरीबों का होगा सफाया

कयामत का जिक्रकैलिफोर्निया। वैसे तो कयामत का जिक्र अलग-अलग नामों में हर धर्म में मिलता है लेकिन अगर यह कहा जाए कि अमेरिका के कुछ अमीर घरानें के लोग इस मामलें को लेकर इतने ज्‍यादा संजीदा है कि उन्‍होंने बकायदा इससे निपटने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो अमेरिकी महाधनवान प्रलय के वक्त और उसके बाद भी खुद को जिंदा रख पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं।

धनकुबेरों ने शुरू की तैयारी

न्यू यॉर्कर के एवेन ऑज्ननोस ने लिखा कि सिलिकन वैली से वॉल स्ट्रीट तक, उद्योग जगत के दिग्गज सवाइवलिजम मूवमेंट (उत्तरजीविता आंदोलन) से जुड़ रहे हैं। सवाइवलिजम मूवमेंट में शामिल होने वाले महाधनवानों की सूची में रेडिट के को-फाउंडर और सीईओ स्टीव हफमैन, याहू के पूर्व अधिकारी और 500 स्टार्टअप्स के पार्टनर मार्विन लिआओ एवं हेज फंड सोरोस फंड मैनेजमेंट के एमडी रॉबर्ट ए जॉनसन आदि शामिल हैं।

लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमेन और एक मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट की मानें तो सिलिकन वैली के आधे से ज्यादा अरबपतियों ने अंडरग्राउंड बंकर (भूमिगत तहखाना) जैसे कोई ना कोई अपॉकलिप्स इंश्योरेंस (सर्वनाश बीमा) ले चुके हैं। दरअसल, महामारी से लेकर परमाणु युद्ध जैसी महाविनाशकारी घटनाओं के दरम्यान सुरक्षित रहने के लिए बिल्कुल चाक-चौबंद आश्रय के निर्माण में दिलचस्पी बढ़ रही है क्योंकि इन महाधनवानों को लगता है कि नए सिरे से शीत युद्ध शुरू होने वाली है।

दरअसल, ये अरबपति कई कारणों से ऐसे एहतियाती कदम उठा रहे हैं। हॉफमेन ने बताया कि कुछ धनवानों को लग रहा है कि बड़ी तादाद में इंसानों की नौकरियां रोबॉट के जिम्मे दी जा रही हैं जिसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वह कहते हैं कि इस रिस्क से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रूस ऐसा साइबर हमले कर सकता है जिससे अमेरिका अस्त-व्यस्त हो जाए।

सिलिकन वैली के कुछ महाधनवान सदस्य ऐसे प्रलयंकारी दिनों के लिए तैयारी करने में जरा भी देर करने पर विश्‍वास नही करते हैं। रेडिट के सीईओ हफमैन कई मोटरसाइकलें, बंदूकें एवं अन्य हथियार खरीद चुके हैं ताकि वह प्रलय के वक्त कुछ देर तक अपने घर में सुरक्षित रह सकें।

वहीं, सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले फेसबुक के पूर्व प्रॉडक्ट मैनेजर अंटोनियो गार्सिया मार्टिनेज ने पसिफिक नॉर्थवेस्ट में एक आइलैंड पर पांच एकड़ जमीन ली है जहां वह कयामत के वक्त शांति से जीवन व्यतीत कर सकें। उनका यह घर जेनरेटर्स, सोलर पैनल्स और अस्त्र-शस्त्रों से लैस है। 500 स्टार्टअप्स के लिआओ ने धनुष विद्या सीख रखी है ताकि वह अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।

यह छोटा सा द्वीप ऐसे धनकुबेरों का मनपसंद ठिकाना है। फेसबुक के शुरुआती कर्मचारियों में एक और रेडिट के पूर्व सीईओ यिशान वॉन्ग ने कहा, ‘तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज बिल्कुल यही नहीं मानकर चल रहे हैं कि प्रलय आएगी ही। उनका मानना है कि निकट भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होने वाला, कयामत आएगी तो लेकिन बहुत दिनों बाद जो बहुत प्रलयंकारी होगी। इसलिए, वह अपनी अपार ध्‍न-संपदा का कुछ अंश खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा रहे हैं।

LIVE TV